अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए,
मेडिकल शॉप में मुफ्त कंडोम,
नए एचआईवी मामलों से मुक्त,
(फ्रांस) एड्स और अन्य यौन संबंधित रोगों और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए फ्रांसीसी सरकार ने एक अहम और बड़ा फैसला लिया है. 18 से 25 साल के युवाओं को मेडिकल शॉप में मुफ्त कंडोम मिलेगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि 1 जनवरी, 2023 से इसे लागू किया जाएगा. फ्रांस की मैक्रॉन सरकार के इस फैसले को अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में साल 2020 और साल 2021 में एसटीडी की दर लगभग 30% बढ़ी है.
मैक्रों ने 2030 तक फ्रांस को ‘नए एचआईवी मामलों से मुक्त’ करने का लक्ष्य रखा है। फ्रांस में 2020 और 2021 में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन के मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं 2021 में एचआईवी के करीब 5000 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।
इसी साल सरकार ने 26 साल तक की सभी महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक फ्री कर दिए थे। जिससे कोई लड़की या महिला पैसे ना होने के कारण गर्भनिरोधक से वंचित ना रहे। इसका फायदा करीब 30 लाख लड़कियों और महिलाओं को मिलेगा। इससे पहले 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को ही गर्भनिरोधक फ्री में मिलते थे। फ्रांस में एसटीआई पर लगाम लगाने के लिए और भी कई स्वास्थ्य अभियान चलाए जा रहे हैं। फ्रांस में युवा एसटीआई होने की आशंका होने पर फ्री में जांच करा सकते हैं।