पाकिस्तान की सेना व तालिबान लड़ाकों के बीच गोलाबारी
गोलाबारी में 10 लोगों की मौत
चमन सीमा पर हो रही गोलाबारी
इंटरनेशनल डेस्क: पाक-अफगान चमन सीमा पर पाकिस्तान की सेना और अफगान तालिबान लड़ाकों के बीच भारी गोलाबारी हुई। इस गोलाबारी में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 37 लोग घायल हो गए है। बीती शाम तक दोनों के बीच संघर्ष जारी था।
ये है पूरी वारदात
पाकिस्तान की सेना और अफगान तालिबान लड़ाकों के बीच यह संघर्ष तब शुरू हुआ, जब अफगानिस्तान के सीमावर्ती शहर स्पिन बोल्डक में मोर्टार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इसके जवाब में अफगान तालिबान लड़ाकों ने पाक-अफगान चमन सीमा के पास हमला कर दिया। तालिबान लड़ाकों की तरफ से भारी गोलाबारी में छह पाकिस्तान नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल भी हुए हैं। हमले में घायल लोगों को चमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#BREAKING : Afghan Taliban warned Paki forces to vacate the area & remove the fencing along disputed Durand Line. Hundreds of addition Afghan Taliban troops r sent in #Chaman area where intense clashes are taking place since morning. Atleas 50 casualties reported from both sides. pic.twitter.com/anrAOH7rWt
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) December 11, 2022
तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा पर किया हमला: पाक सेना
उधर, पाकिस्तान सेना ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान सेना ने तालिबानी लड़ाकों को चौकियां बनाने से रोकने की कोशिश कि तभी दोनों में झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा पर भारी हथियारों से हमला कर दिया।
#Chaman border, firing is still ongoing.. pic.twitter.com/mJuxag4QUJ
— Kiriti (@in20im) December 11, 2022
क्या है विवाद
पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक सीमा के जरिए अलग होते हैं। इसे डूरंड लाइन कहा जाता है। पाकिस्तान इसे बाउंड्री लाइन मानता है, लेकिन तालिबान का साफ कहना है कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा राज्य उसका ही हिस्सा है। पाकिस्तान ने कांटेदार तार से फेंसिंग की है, लेकिन तालिबान इसका विरोध करता है।