- IIT और NEET की तैयारी करने वाले तीन छात्रों ने की आत्महत्या
- दो ने फंदे से लटकर और एक ने जहर खाकर जान दी
- दो बिहार के और मध्यप्रदेश का रहने वाले थे
जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले में स्थित कोचिंग में पढ़ाई करने वाले तीन छात्रों ने आत्महत्या कर लिया है। मृतक छात्रों में से दो बिहार और एक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे,जिनकी उम्र 16, 17 और 18 साल थी। मृतक छात्रों में बिहार के रहने वाले दोनों छात्र अंकुश और उज्जवल एक ही हॉस्टल में रहते थे। जिसमें से एक इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था तो दूसरा मेडिकल की तैयारी कर रहा था। तो वही मध्यप्रदेश का रहने वाला छात्र प्रणव भी नीट की तैयारी करता था।
ये भी पढ़ें:-Jacqueline Fernandez के खिलाफ Money Laundering cases में सुनवाई 20 दिसंबर तक स्थगित
बता दें कि अंकुश का दोस्त प्रिंस उसी इलाके में हॉस्टल में रहता है। दोनों सुबह साथ में खाना खाने जाते थे। प्रिंस ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे अंकुश को कई बार फोन किया,लेकिन उसने नहीं उठाया। वह अपने अन्य दोस्तों को लेकर अंकुश के हॉस्टल पहुंचे। उसके कमरे में अंदर से लॉक लगा हुआ था खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। पास के रूम में रहने वाले स्टूडेंट को बताया। फिर हॉस्टल संचालक को सूचना दी। अंकुश ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था। हॉस्टल संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लॉक तोड़कर पंखे से लटकते अंकुश की शव को पुलिस ने नीचे उतारा।15 दिन पहले ही घर से लौटा था अंकुश
प्रिंस ने बताया कि अंकुश का दीपावली के पहले एक्सीडेंट हुआ था, वो स्कूटी से गिरा गया था जिसके बाद वह 15 दिन पहले ही बिहार से कोटा लौटा था। वह रोज साढ़े पांच बजे के करीब अपने घर पर बात करता था। सिमराही में उसका ननिहाल है, वहां उसकी गर्लफ्रेंड रहती है, जिससे वो अक्सर बात किया करता था।
बहन पहुंची तो फंदे पर लटका मिला भाई
इधर पुलिस अंकुश की डेड बॉडी को नीचे उतार रही थी कि उज्ज्वल की बहन भी हॉस्टल आई। उसने भाई के रूम का गेट खटखटाया लेकिन उज्ज्वल ने गेट नहीं खोला। पुलिस ने उज्ज्वल के रूम का लॉक तोड़ा। अंदर देखा तो उज्ज्वल भी फंदे से लटका था। उज्ज्वल की बहन भी कोटा में रहकर कोचिंग कर रही है। वो भी तलवंडी इलाके में हॉस्टल में रहती है।
SP सिटी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। तलवंडी इलाके में कृष्ण कुंज पीजी हॉस्टल में एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंचे तो दो स्टूडेंट के सुसाइड करने की घटना सामने आई। कोटा शहर में इस तरीके की घटनाएं होना बहुत ही दुखद है। दोनों ने सुसाइड कैसे किया? यह जांच का विषय है।
मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने जहर खाकर दी जान
कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला था। वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। मृतक प्रणव वर्मा (17 साल) मध्यप्रदेश के शिवपुरी का निवासी था। वह दो साल से कोटा के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक प्रणव ने रविवार शाम को खाना खाया था। फिर वह अपने रूम में चला गया। रविवार रात को उसने अपने परिवार से बातचीत भी की। रात को एक स्टूडेंट पानी भरने के लिए उठा तो उसने बरामदे में प्रणव को अचेत देखा। बच्चे ने फौरन हॉस्टल संचालक को बताया। हॉस्टल संचालक और अन्य उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने रविवार रात को ही शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस की मानें तो प्रणव के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन कमरे से चूहे मारने की दवा मिली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:-रायबरेली डिपो की बस का पीछे का हिस्सा गायब, अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मचा हड़कंप