Breaking News

MP: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार, पीएम मोदी की हत्या की बात कहने पर लिया एक्शन

  • कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद हुई कार्रवाई 

  • पीएम मोदी की हत्या की बात कहने पर लिया एक्शन

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दमोह स्थित उनके निवास स्थान से हुई है। ये कार्रवाई सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद हुई है। मिश्रा ने कांग्रेस नेता के खिलाफ पन्ना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उनके खिलाफ पन्न के पवई थाने में केस दर्ज किया गया।

दरअसल, पूर्व मंत्री ने एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कही थी। पन्ना जिले में हुई इस सभा में पटेरिया ने कहा था, अगर लोकतंत्र को बचाना है तो पीएम मोदी की हत्या को तत्पर रहे। हत्या का मतलब हराना है। कांग्रेस नेता के इस बयान का जब वीडियो वायरल हुआ तो बवाल मच गया। बीजेपी नेताओं ने इसे कांग्रेस का असली चेहरा करार दिया।

सीएम शिवराज ने बताया विद्वेष की पराकाष्ठा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटेरिया के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा – ये विद्वेष की पराकाष्ठा है। ये घृणा का अति है। कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो गए हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा, कानून अपना काम करेगा।

विवाद के बाद पटेरिया ने दी सफाई
चौतरफा आलोचना और कानूनी पचड़े में फंसने के बाद कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने अपने पुराने बयान पर सफाई पेश की है। पटेरिया ने एक वीडियो जारी कर कहा, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह कार्ड वितरण के दौरान का वीडियो है। इस वीडियो में जो मोदी की हत्या की बात है, वह गलत तरीके से बताई जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …