हाईटेक तरीके से घरेलू गैस पाइपलाइन,
बिजली-पानी की तरह गैस का कनेक्शन,
10 हजार से ज्यादा घरों में कनेक्शन देने का टारगेट,
(राजस्थान) जयपुर में अब हाईटेक तरीके से घरेलू गैस पाइपलाइन लोगों के घरों तक पहुंचेगी। बिजली-पानी की तरह गैस का कनेक्शन मिलेगा। उसमें मीटर लगेंगे, जो यह बताएंगे कि आपने कितनी गैस खर्च कर दी है। जितनी रीडिंग उतना बिल बनेगा।मुंबई, पुणे, दिल्ली की तर्ज पर अब जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है।साल 2023 में 10 हजार से ज्यादा घरों में कनेक्शन देने का टारगेट केंद्र सरकार ने एजेंसियों को दिया है।
जयपुर में टोरेंट ग्रुप ने अजमेर रोड और कालवाड़ रोड पर गैस की पाइप लाइन बिछानी शुरू कर दी है। यह काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद कनेक्शन दिए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से इन एरिया में रसोई गैस की सप्लाई यूजर की इच्छा के अनुसार की जाए।
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड पर दी गई जानकारी के अनुसार एलपीजी में प्रोपेन गैस उपयोग होती है। जो हवा से भारी होने के कारण नीचे जमा होती है और फैलती है। आग की स्थिति में भयानक होती है। वहीं, पाइप लाइन में पीएनजी उपयोग करते हैं। इसमें मिथेन है। जो हवा से हल्की होती है। रिसाव की स्थिति में ऊपर उड़ जाती है। हादसे की आंशका कम रहती है।