नए साल पर बदलें पैसे रखने की जगह
घर की इस दिशा में पैसे रखने से मां लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा
वास्तु के अनुसार इस दिशा में रखें पैसा
Vastu Tips 2023: नया साल आने वाला है ऐसे में सभी लोग नए प्लान की तैयारी में है। अगर आपके पास धन की कमी अक्सर रहती है या पैसा टिकता नहीं है तो आपको वास्तु दोष पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल हर घर में पैसे रखने के लिए कोई ना कोई खास जगह होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि पैसे रखने का भी एक सही और उचित जगह होता है जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार पैसों को किस दिशा में रखना लाभकारी होगा:
वास्तु के अनुसार इस दिशा में रखें पैसा
दरअसल वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों के पास पैसा रखने के लिए अलग से तिजोरी या कोई अलमारी नहीं है उन लोगों को अपना पैसा रखने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए। बता दें ऐसे लोगों के लिए उत्तर दिशा सबसे अच्छी रहती है क्योंकि पैसे को इस स्थान पर रखने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बरसती है और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। ऐसे में आप अपने घर के किसी भी कमरे की उत्तर दिशा में पैसों के लिए जगह बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि जिस कमरे में आप पैसा रख रहें हैं वह कमरा सुरक्षा के लिहाज से भी काफी महफूज होना चाहिए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
अगर आपके पैसे टिकते नहीं है तो आप वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पश्चिम कोने में माता लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए। दरअसल इससे मां का मुख पूर्व की ओर होता है और इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही यह आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने में सहायता करता है। बता दें वास्तु शास्त्र के अनुसार कमल के फूल में विराजमान देवी लक्ष्मी की फोटो लगानी चाहिए क्योंकि यह बेहद शुभ होती है। अगर आप इन वास्तु टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपके ऊपर और आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा होगी और आपके पास पैसे टिकेंगे भी और आपके घर में धन की वृद्धि भी होगी।