रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कहा कि वो (भाजपा) आरक्षण के विरोधी हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि मैं पार्टी से बंधा हुआ हूं नहीं तो मैं आरक्षण का विरोधी हूं। यही हाल भाजपा के हर नेता का है। किसी भी आरक्षण की बात हो, वो (भाजपा) देने के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें:-जयराम का पीएम मोदी का तंज, बोले- PM मतलब प्रधानमंत्री नहीं बल्कि ‘पैकेजिंग एंड मार्केटिंग’ हो गया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्यपाल अनुसुईया उईके ने पहले कहा कि मैं तुरंत हस्ताक्षर करूंगी पर वो अब किंतु-परंतु कर रही हैं, इसका मतलब है कि वो चाहती थी मगर भाजपा वालों ने दबाव बना कर रखा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति के लिए 32 फीसदी आरक्षण, अनुसूचित जाति के लिए 13 फीसदी आरक्षण, ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और EWS के लिए चार फीसदी रिजर्वेशन का प्रावधान किया गया है।