चीन की रूह कांप जाएगी,
चीनियों को नानी याद दिला देंगे,
चीन भारत की ज़मीन पर कब्जा कर रहा है,
(नईदिल्ली) भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है और जिस दिन इसका गठन हो जाएगा, ‘‘चीन की रूह कांप जाएगी.लोकसभा में निरहुआ ने इस मांग को दोहराया है। वहीं, उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार ऐलान कर दें, चीनियों को नानी याद दिला देंगे।
निरहुआ ने पहली बार अहीर रेजिमेंट की मांग नहीं की है, बल्कि इससे पहले भी रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संसद में ये मांग उठाई थी।उन्होंने कहा था, ‘जब-जब देश पर आक्रमण हुआ, तब-तब जय यादव-जय माधव के नारे की गूंज के साथ अहीर भाइयों ने अपना बलिदान दिया। अब समय आ गया है कि भारतीय फौज में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाए।’इसके अलावा 2018 में इसी मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने 9 दिनों तक भूख हड़ताल की थी। अब इस समुदाय का कहना है कि 4 साल बीतने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई है।
बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को पीछे हटने को मजबूर कर दिया था. इसे लेकर देश में सियासी बवाल भी हुआ था. विपक्ष अभी भी केंद्र सरकार पर हमलावर है. विपक्ष केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाता रहा है. राहुल गांधी कहते रहे हैं कि चीन भारत की ज़मीन पर कब्जा कर रहा है. हालाँकि केंद्र सरकार लगातार इस दावे को नकारती रही है.