याजदान बिल्डिंग गिराते समय हादसा हो गया,
मौके पर पुलिस और डीएम टीम के साथ पहुंचे,
लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए,
(उत्तर प्रदेश डेस्क) लखनऊ में याजदान बिल्डिंग गिराते समय शनिवार को हादसा हो गया। मलबे में कुछ गाड़ियां दब गई। मौके पर पुलिस और डीएम टीम के साथ पहुंचे। वहीं हादसा होने की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद ठेकेदार भाग निकले,जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा यजदान बिल्डिंग गिराई जा रही है. बिल्डिंग गिरने के दौरान उसका एक हिस्सा नीचे आ गिरा, जिसके चलते मलबे में कई गाड़िया दब गई है. जांचोपरांत तथ्यों के आलोक में जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस बीच हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए.
लखनऊ के बालू अड्डा स्थित यजदान बिल्डिंग के अचानक गिरने के मामले में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया है कि रास्ते में मलबा गिरा है. जहां एक दो गाड़ियां स्कूटी और मोटर साइकिल मलबे में छतिग्रस्त हो गई हैं. ऐसे में जिस किसी का भी नुकसान हुआ है उन सभी को मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल होगी. ऐसे में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.