कोरोना वायरस ने एक बार फिर से चीन में कहर मचाया
2023 तक चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं
इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से चीन में कहर मचा दिया है, जिसकी आहट से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। चीन सरकार की सख्त जीरो कोविड नीति और आक्रमक टीकाकरण अभियान के बावजूद राजधानी बीजिंग समेत देश के अन्य हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं।
चीन में कोरोना के केसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लोग सहमे हुए हैं और अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे। जिसके कारण सड़कें सूनी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजधानी बीजिंग और कुछ अन्य शहरों के क्लीनिक में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही है।
Bodies pile up inside a hospital in #CCPChina. Don’t know exactly which hospital, could be Harbin city. The man who shot this video has a strong accent of Northeast #China. #Covid #Covid19 #zerocovidpolicy #CCP #XiJinping pic.twitter.com/F7kFBwzWFT
— Jennifer Zeng 曾錚 (@jenniferzeng97) December 18, 2022
2023 तक चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की मौत
अमेरिका के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन’ (आईएचएमई) ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि साल 2023 तक चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की मौत होगी। इस रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में कोरोना का पीक आएगा।
वहीं,चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ वू जुन्यो ने भी देश में तीन लहर आने की चेतावनी दी है। जुन्यो के मुताबिक, पहली लहरा क्रिसमस के दौरान, दूसरी लहर न्यू ईयर के दौरान और तीसरी लहर लूनर न्यू ईयर के दौरान आएगी।