Breaking News

खड़गे के बयान पर संसद में हंगामा, खड़गे ने कहा अपने बयान पर कामय हूं

  • खड़गे के बयान पर संसद में हंगामा

  • अपने बयान पर कामय हूं – खड़गे

  • बीजेपी ने की खड़गे से माफी की मांग

  • किरेन रिजिजू ने खड़गे पर बोला हमला

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) संसद की कायर्वाही में फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके एक बयान पर सदन में हंगामा हुआ तो उन्होंने फिर कहा कि मैं अपने बयान पर अडिग हूं।

ये भी पढ़ें:-समलैंगिक विवाह भारत में पूर्ण विनाश का कारण बनेगा,

खड़गे के बयान पर हंगामा

मल्लिकार्जुन खड़गे के कुत्ते वाले बयान को लेकर सदन में हंगामा हो गया। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि खरगे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि ये डुप्लीकेट कांग्रेस है। नकली कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि ये सरदार वल्लभ भाई पटेल महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी का कांग्रेस नहीं है।

खड़गे अपने बयान पर कायम

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा है कि वो अपने शब्दों पर कायम हैं। उन्होंन फिर पूछा कि आजादी में इनका क्या योगदान रहा बताएं?

बीजेपी को लेकर दिया था बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस (Congress) के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन बीजेपी वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक ‘कुत्ता’ भी नहीं मरा।

किरेन रिजिजू ने बोला हमला

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा खड़गे के बयान को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इतना नीचे गिर सकते हैं और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं। उन्हें एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। रिजिजू ने आगे कहा कि हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं। यह अरुचिकर, दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के LG ने दिए AAP से 97 करोड़ वसूलने के आदेश, मचा हंगामा

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …