सड़क हादसे में सुल्तानपुर शहर के कांग्रेस अध्यक्ष की मौत
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित फरीदीपुर के पास हुआ हादसा
सोमवार की रात करीब आठ खड़ी ट्रक से शहर के कांग्रेस अध्यक्ष सवार एसयूवी पीछे से जा भिड़ी
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित फरीदीपुर के पास सोमवार की रात करीब आठ बजे खड़े ट्रक से एक एसयूवी पीछे से भिड़ गई। जिसमें सवार शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:-प्रयागराज में सपा नेता शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा
एसयूवी से अकेले ही निकले थे क्षेत्र में
कोतवाली नगर क्षेत्र के पल्टन बाजार निवासी नौशाद अहमद (45) सोमवार शाम एसयूवी से अकेले ही क्षेत्र में निकले थे। रात करीब आठ बजे वे घर लौट रहे थे। रास्ते में फरीदीपुर के पास पहुंचे ही थे कि खड़ी ट्रक में एसयूवी पीछे घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के परखचे उड़ गए और हादसे में नौशाद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दी
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। कांग्रेस नेता नौशाद अहमद चार भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। नौशाद अहमद करीब ढाई दशक से कांग्रेस से जुड़े थे। वे 1996-97 में राष्ट्रीय छात्र संगठन में थे। उन्होंने युवा कांग्रेस में जिला महासचिव की जिम्मेदारी भी संभाली थी। वर्ष 2019 में उन्हें कांग्रेस का शहर अध्यक्ष बनाया गया था। इन दिनों वे नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारियों में थे।
ये भी पढ़ें:-बिहार में कच्ची शराब से मौतों के बाद हरदोई में की छापेमारी, भारी मात्रा में कच्ची शराब व लाहन बरामद