बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी बढ़त
दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
एशियाई बाजारों में दिखी तेजी
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी उछाल पर हैं। बीएसई का सेंसेक्स 235.63 अंक की तेजी के साथ 61,937.92 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 49.85 अंक की बढ़त के साथ 18,435.15 के स्तर पर खुला।
टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर
आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में HCL Tech, HDFC Life, HDFC Life, Tech Mahindra, UPL, Wipro और Axis Bank हैं। जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Power Grid, Britannia, L&T, Bharti Airtel और ITC कंपनिया हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का
उधर, आज कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा रुपये में गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में स्थानीय मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 5 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में तेजी
बुधवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। इसमें SGX Nifty 0.37 फीसदी और निक्केई 0.22 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्ट्रेट टाइम्स 0.12 फीसदी की गिरावट पर हैं। इसके अलावा हैंगसेंग 0.68 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.82 फीसदी और कोस्पी 0.05 फीसदी की बढ़त पर बन हुए हैं। वहीं, शंघाई कंपोजिट भी बढ़त पर हैं और इसमें आज 0.38 फीसदी की तेजी देखी गई है।
अमेरिकी बाजारों में लौटी रौनक
आखिरकार मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक लौट ही आई है और लगातार चार दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। मंगलवार को Dow Jones 92 अंक की तेजी पर बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स में 0.10 फीसदी तेजी रही और यह 3,821.62 पर जाकर बंद हुए,जबकि Nasdaq Composite फ्लैट पर जाकर बंद हुआ।