चीन में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है,
श्मशान घाट में वेटिंग लिस्ट चल रही है,
चीन में कोरोना के नए सब-वेरिएंट से हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं,
(इन्टरनेशनल डेस्क) चीन में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि न तो अस्तपाल बचे हैं और न ही दवाइयां मिल रहीं हैं. श्मशान घाट में वेटिंग लिस्ट चल रही है.एपिडेमोलॉजिस्ट एरिक फीगल-डिंग ने बताया कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैं। महामारी विशेषज्ञ का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पृथ्वी की 10 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की संभावना है और लाखों लोगों की मौत भी हो सकती है,
जानकारी के मुताबिक, चीन में कोरोना के नए सब-वेरिएंट BF.7 से हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. उनकी मौत हो रही है. ये वेरिएंट कोरोना वेरिएंट BA.5.2.1.7 से म्यूटेट होकर बना है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना का यह वेरिएंट ओमिक्रॉन के अन्य सब वेरिएंट के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक हैं और लोगों के बीच तेजी से फैलता है.
” स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने ये भी दावा किया है कि अब चीन में संक्रमितों की संख्या एक दिन से भी कम समय में दोगुनी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने 19 और 23 नवंबर के बीच चार मौतों की घोषणा के बाद से चीन ने बीजिंग में कोई कोविड-19 मौत की सूचना नहीं दी है।
वैज्ञानिक ने अपने ट्वीट में चीन में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर लोगों को चेताया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों का आंकडा भी तेजी से बढ़ सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि Dr Eric वही Epidemiologist हैं, जिन्होंने पहली बार 2020 में कोरोना संक्रमण को लेकर चेताया था।