दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
कोरोना की मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा
स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने का निर्देश
नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए आज इमरजेंसी बैठक बुला ली है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद दिल्ली में इसका व्यापक कहर दिखा था और काफी संख्या में लोगों की मौत हुई थी। इस कारण दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने का निर्देश
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह एक्शन में आ हैं। दिल्ली सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है।
बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
दिल्ली में कोरोना से निपटने की तैयारियों के सिलसिले में आज आपात बैठक भी बुलाई गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हिस्सा लेंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक में कोरोना महामारी व नए वैरिएंट से पैदा होने वाले खतरे को लेकर एहतियाती उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति
वैसे राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है। मौजूदा समय में संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत है। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 17 मरीज भर्ती हैं जबकि 19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बुधवार को 2642 नमूनों की जांच की गई जिसमें 5 नए मरीजों का पता चला है। दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।