सिक्किम में सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे
शहीद होने वाले सैनिकों में चार उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे
मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की
शहीद सैनिकों का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा
(उत्तरप्रदेश डेस्क) सिक्किम में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे. शहीद होने वाले सैनिकों में चार उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.शहीदों में हवलदार चरण सिंह लांस नायक भूपेंद्र सिंह नायक श्याम सिंह यादव और नायक लोकेश कुमार शामिल है चारों जवानों के पार्थिव शरीर सिक्किम से शनिवार दोपहर तक इनके पैतृक स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे आज शाम तक उनके पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है इसके बाद यहां से ने सम्मान के साथ शहीदों के गृह जनपद भेजा जाएगा यहां परिजन अंतिम संस्कार करेंगे इस मौके पर सरकार के मंत्री और सेना के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहेंगे
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहीद सैनिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
बयान में कहा गया कि इन जवानों के परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही इनके नाम पर उनके गृह जिले की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सैनिकों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और इसमें राज्य सरकार के मंत्री शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे. परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शोक की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है.
मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीद सैनिकों का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।शहीद सैनिकों के अन्तिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्रीगण सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देंगे।