आयकर विभाग की छापेमारी से बड़े पैमाने पर हड़कंप मचा था
आयकर विभाग की यह छापेमारी चार दिन तक चली
1200 करोड़ रुपये के कालेधन का पता लगा है
कंपनी मालिकों ने 1000 करोड़ की गड़बड़ी स्वीकार की
(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश में हाल ही में आयकर विभाग की छापेमारी से बड़े पैमाने पर हड़कंप मचा था. इनकम टैक्स विभाग की रेड में कई चमड़ा कंपनियों, मेटल कारोबारी और अन्य कारोबारी चपेट में आए थे.आयकर विभाग की यह छापेमारी चार दिन तक चली. 1200 करोड़ रुपये के कालेधन का पता लगा है. 1000 करोड़ कैश विभिन्न डमी बैंक अकाउंट्स से निकाला गया है. इस करोड़ों के कैश का हिसाब कंपनी के मालिक आयकर विभाग की टीम को नहीं दे पाएं हैं. कंपनी मालिकों ने 1000 करोड़ की गड़बड़ी स्वीकार की है.
आयकर विभाग लखनऊ ने मीट उत्पादक और निर्यातक कंपनियों पर रेड डाली थी, जो चार दिनों तक चली थी. आयकर विभाग के बयान के अनुसार, 1200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगा है, इसमें से 1000 करोड़ कैश विभिन्न डमी बैंक एकाउंट्स से निकाला गया है
बता दें कि यूपी के उन्नाव के रुस्तम स्लाटर हाउस में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की थी. आईटी विभाग के 15 से 20 अफसरों ने फैक्ट्री के डॉक्युमेंट्स तलाशे थे. फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों से आईटी विभाग की टीम ने लंबी पूछताछ की थी. वहीं, इसके पहले साल 2018 में भी आयकर विभाग ने रुस्तम स्लाटर हाउस में छापेमारी की थी. उस समय आईटी विभाग की कार्रवाई 60 घंटे चली थी. तब भी करोड़ों की टैक्स चोरा का पता चला था.