Breaking News

आरपीएससी सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक,पेपर लीक होने के मामले में 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए

  • आरपीएससी सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक

  • मामले में  40 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए

  • एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले पेपर कैंसिल कर दिया गया

(राजस्थान डेस्क) राजस्थान में आरपीएससी सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में  40 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए.प्रदेश में शनिवार को सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा होनी थी। लेकिन एग्जाम शुरू होने से पहले ही परीक्षा का पेपर लीक हो गया। उदयपुर में 40 स्टूडेंट्स बस में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए। पकड़े गए 40 लोगों को 7 लड़कियां भी शामिल हैं. इसे लेकर अजमेर, उदयपुर, अलवर समेत राज्यभर में छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। इसके बाद आनन-फानन में सुबह नौ बजे एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले पेपर कैंसिल कर दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जो परीक्षा  चल रही है उसमें कुछ लोगों को बस से ले जाया जाएगा और परीक्षा पत्र हल कराया जाएगा. उनका पीछा करके उन लोगों को पकड़ा गया है. इस सूचना पर पुलिस ने इनका पीछा किया तो बेकरिया में जाकर इस कार्यवाही को अंजाम दे सकें. उन्होने बताया कि इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं. उनमें से कुछ ऐसे लोग भी है जो कि सहायता करने के लिए साथ आए थे. वहीं चार लोग इनमें वे शामिल है जो कि पेपर लीक मामले में शामिल हो सकते है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पेपर लीक होने मामले में कहा है कि आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है, जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय न हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं, परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया  जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …