भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा
जयपुर से इन्दौर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर
वंदे भारत ट्रेन के लिए इंदौर- जयपुर रूट का शेड्यूल पक्का हो गया
(नेशनल डेस्क) भारतीय रेलवे लगातार देश के बड़े शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे इंदौर से जयपुर के बीच वंदे भारत चलाने की योजना बना रहा है राजधानी जयपुर से इन्दौर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि नए साल 2023 में यहां के लोगों को रेलवे की ओर से सौगात के तौर पर पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी।सूत्रों के मुताबिक पहले वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए जनवरी प्रथम सप्ताह की डेडलाइन थी, जो आगे बढ़ गई. इस बीच वंदे भारत ट्रेन के लिए इंदौर- जयपुर रूट का शेड्यूल पक्का हो गया है. वंदे भारत ट्रेन इंटरसिटी की तरह एक दिन में एक फेरा लगाएगी.नए साल में कभी भी इस ट्रेन की शुरुआत हो सकती है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी इस ट्रेन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वंदे भारत ट्रेन से दोनों शहरों के बीच सफर में लगने वाले समय की काफी बचत होगी.
जयपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। अभी इंदौर से जयपुर जाने के लिए चार ट्रेनें चलती हैं। इसमें सबसे फास्ट ट्रेन भी 9.25 घंटे का समय लेती है। जबकि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन यह सफर 8.50 घंटे में ही पूरा करेगी। वहीं बाकी ट्रेनों की बात करें तो ये 10.35 घंटे से लेकर 15.30 घंटे में जयपुर पहुंचाती है।
वन्दे भारत की खासियत
ट्रेन के रैक में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन लगा इसलिए इसमें अलग से इंजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी महज 52 सेकेंड में ही सौ किमी की रफ्तार से दौड़ने की क्षमता है। इसे अधिकतम 130 से 180 किमी प्रतिघंटा दौड़ाया जा सकता है। वहीं इसका रैक एयरकंडीशनड है, जिसमें ऑटोमैटिक डोर लगे हैं। इसमें पैसेंजर्स की बैठने की कुर्सियों का मूवमेंट 180 डिग्री तक किय जा सकता है। इसके अलावा ट्रेन जीपीएस बेस्ड सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट और पावर बैकअप सहित यह कवच सुरक्षा प्रणाली से लैस है।