Breaking News

साीहत्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 : 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को उत्कृष्ट लेखन के लिए करेगी पुरस्कृत

  • साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार समारोह कल

  • 24 भारतीय भाषाओं के युवा लेखकों को किया जाएगा पुरस्कृत

  • विजेताओं को एक उत्कीर्ण ताम्र-फलक और 50 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा

नई दिल्ली। साहित्य अकादमी 24 भारतीय भाषाओं के विशिष्ट युवा लेखकों को उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए मंगलवार को पुरस्कृत करेगी। साहित्य अकादमी ने सोमवार को यहां बताया कि समारोह में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार पुरस्कार विजेताओं को एक उत्कीर्ण ताम्र-फलक और प्रत्येक को 50 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें:-IIT मद्रास को मिली महत्वपूर्ण पहचान, शिक्षा का ऑस्कर अवार्ड्स में जीते पुरस्कार

ये युवा लेखक होंगे सम्मानित
युवा पुरस्कार 2022 पुरस्कार पाने वालों में प्रद्युम्न कुमार गोगोई (असमिया), सुमन पातारी (बांग्ला), अलंबार मुसाहारि (बर), आशु शर्मा (डोगरी), मिहिर वत्स (अंग्रेज़ी), भरत खेनी (गुजराती), भगवंत अनमोल (हिंदी), दादापीर जैमन (कन्नड), शाइस्ता खान (कश्मीरी), मायरन जेसन बार्रेटो (कोंकणी), नवकृष्ण ऐहिक (मैथिली), अनघा जे. कोलथ (मलयाळम्), सोनिया खुन्द्राकपम (मणिपुरी), पवन नालट (मराठी), रोशन राई ‘चोट‘ (नेपाली), दिलीप बेहरा (ओडिया), संधू गगन (गगनदीप सिंह) (पंजाबी), आशीष पुरोहित (राजस्थानी), श्रुति कानिटकर (संस्कृत), सालगे हाँसदा (संताली), हिना आसवानी (सिंधी), पी. कालीमुथ्थु (तमिल), पल्लिपट्टु नागाराजु (तेलुगु), मक़सूद आफ़ाक़ (उर्दू) शामिल है। समारोह में प्रख्यात हिंदी साहित्यकार ममता

ये भी पढ़ें:-सीबीआई ने वीडियोकॉन के सीईओ वेणुगोपाल गिरफ्तार, आईसीआईसीआई बैंक लोन धोखाधड़ी मामले की कार्रवाई

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …