Breaking News

सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं,3 और FIR हुई दर्ज

  • इरफान सोलंकी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही

  • सपा विधायक पर तीन और मामले दर्ज किए हैं

  • सपा विधायक इरफान महारजगंज जेल में बंद हैं

(उत्तरप्रदेश डेस्क) समाजवादी पार्टी के कानपुर के सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं.बता दें कि यूपी पुलिस ने जेल में बंद सपा विधायक पर तीन और मामले दर्ज किए हैं।महराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी  उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसराइल अटेवाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. इसके अलावा रंगदारी, जमीन कब्जे और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के मामले में विधायक इरफान सोलंकी पर दो और नए मामले दर्ज किए गए हैं.फिलहाल, पिछले 46 दिन में इरफान पर 7 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.मौजूदा समय मे सपा विधायक इरफान महारजगंज जेल में बाकी अन्य लोग कानपुर जेल में बंद हैं.

इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, सपा MLA पर लगा गैंगस्टर एक्ट; 3 और FIR हुई दर्ज

कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी 2 दिसंबर से जेल में बंद हैं। बता दें कि 19 दिसंबर को अखिलेश यादव जेल में सपा विधायक से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इरफान सोलंकी निर्दोष हैं और उन्हें आपराधिक मामलों में झूठा फंसाया गया है। वहीं मुलाकात के बाद सोलंकी को कानपुर से महाराज जेल शिफ्ट कर दिया गया था।

दरअसल एक भूमि विवाद में सपा विधायक पर अपने छोटे भाई रिजवान के साथ दंगा और आगजनी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, हालांकि बाद में उन्होंने पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। विधायक पर 11 नवंबर को दिल्ली से मुंबई जाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

SP MLA Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर तीन और केस दर्ज, यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाया

वहीं,कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की इस कार्रवाई के बाद विधायक की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. अब गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद विधायक इरफान की विधानसभा में एक यह भी चर्चा है कि जल्दी उनकी विधायकी आरोप सिद्ध होते ही चली जाएगी. इन सब बढ़ती मुश्किलों को देखकर पार्टी के कद्दावर नेता भी चिंतित हैं.कानपुर के ही एक सपा विधायक अमिताभ वाजपेई का कहना है कि सरकार समाजवादी नेताओं और विधायकों के पीछे पढ़कर उनके खिलाफ मुकदमा लिखाने की साजिश जो चल रही है वह लोकतंत्र की हत्या जैसा है, जिसके लिए वह 2023 नए साल के आगाज में 2 दिन का सत्याग्रह करने फूलबाग गांधी प्रतिमा पर करने जा रहे हैं.

Maharajganj News Gangster Act imposed in Samajwadi Party MLA Irfan Solanki ANN Maharajganj News: जेल में बंद इरफान सोलंकी की बढ़ी दिक्कतें, सपा विधायक समेत पांच पर लगा गैंगस्टर एक्ट

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …