इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर
भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन की कीमत जारी
सरकारी अस्पताल में 325 रुपये में होगा उपलब्ध
नेशनल डेस्क: भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यह वैक्सीन 1000 रुपये के बजाय अब मात्र 325 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि, इसके लिए आपको सरकारी अस्पताल में टीका लगवाना पड़ेगा। निजी अस्पतालों के लिए 800 रुपये में मिलेगा।
सरकार ने शासकीय अस्पतालों के लिए यह कीमत तय की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जनवरी के आखिरी हफ्ते से सरकारी अस्पतालों में नेजल वैक्सीन लगने लगेगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। ये वैक्सीन 18 साल या उससे ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी। इस वैक्सीन का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में किया जाएगा।
ऐसे करती है ये वैक्सीन काम
कोरोना वायरस ज्यादातर नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। यह वैक्सीन आपके इम्यून सिस्टम को आपके खून में और आपकी नाम में प्रोटीन बनाने में मदद करती है ताकि आप आसानी से वायरस से लड़ सकें। इसका असर आपके बॉडी में लगभग दो हफ्ते बाद शुरू होता है।
इस वैक्सीन का इस्तेमाल
यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाती है। इसकी दो खुराक दी जाती है। यह वैक्सीन को 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी। नेजल वैक्सीन को काफी असरदार माना जा रहा है क्योंकि अभी तक जितने भी शोध हुए हैं, उनमें सामने आया है कि कोरोना नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। ऐसे में अगर नाक से इस वैक्सीन को दिया जाएगा तो यह काफी असरदार साबित होगी।