होटल हयात रीजेंसी को बम से उड़ाने की धमकी मिली
पुलिस के साथ स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते जांच करने पहुंचे
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
आरोपी का बिहेवियरल डिस्ऑर्डर का इलाज चल रहा है
(पंजाब डेस्क) लुधियाना के होटल हयात रीजेंसी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अचानक हड़कंप मच गया है.दरअसल होटल हयात से पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने सोशल मीडिया के जरिये होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद जहां-जहां भी होटल हयात हैं, वहां-वहां पुलिस के साथ स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते भी होटल की टीमें जांच करने पहुंचीं। सौम्या मिश्रा ने बताया, ‘हमारी ओर से पूरे होटल की चेकिंग की जा रही है।’जानकारी के साथ मिले फोन नंबर को ट्रैक करने पर यहा द्वारका के एक फ्लैट का निकला।
बताया जा रहा है कि ये धमकी दिल्ली के एक शख्स सोशल मीडिया के जरिए दी थी. शख्स दिमागी तौर पर बीमार बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी 24 साल का युवक है जिसका बिहेवियरल डिस्ऑर्डर का इलाज चल रहा है।
जांच के दौरान विदेशी मेहमानों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, उन्हें बाहर ही खड़ा रखा गया। जो लोग होटल से बाहर थे उन्हें अंदर तक जाने की इजाजत नहीं दी गई। कुछ मेहमानों ने विरोध भी जताया। बाहर किसी तरह की कोई दहशत न फैले इसलिए पुलिस ने इसे मॉक ड्रिल बताया। इस दौरान पुलिस ने पूरे होटल की जांच की। होटल का चप्पा छान कर पुलिस बाहर निकली। जब काफी समय हो गया और ठंड की वजह से मेहमानों को दिक्कत हुई तो उन्होंने अंदर जाने दिया।
जेसीपी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक धमकी देने वाले की सेहत ठीक नहीं रहती है। यही कारण है कि उसने कई जगह मेल भेजे हैं और बम की धमकी दी है। कमिश्नरेट पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है और आरोपी को लुधियाना लाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.