कोरोना को लेकर अमेरिका हुआ अलर्ट
चीन से आने वाले यात्रियों को लेकर नई कोरोना गाइडलाइन
5 जनवरी से लागू होंगे कोरोना के नए नियम
इंटरनेशनल डेस्क: चीन में कोरोना से बिगड़े हालात को देखते हुए अमेरिका अलर्ट हो गया हैं। बीते दिन अमेरिका ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन की घोषणा की। इसके तहत अब चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रेवलिंग से दो दिन पहले कोविड जांच कराने और निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।
अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चीन, हांगकांग और मकाऊ से हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने कहा कि इन देशों से अमेरिका आने वाले यात्रियों को दो दिन पहले कोरोना जांच कराने की आवश्यकता होगी। यह नियम दो साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी हवाई यात्रियों पर लागू होगा।
5 जनवरी से लागू होंगे कोरोना के नए नियम
अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सभी यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले निगेटिव रिपोर्ट को लेकर संबंधित एयरलाइन को दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। नए नियम 5 जनवरी से लागू होंगे। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने नागरिकों की सेहत को लेकर चिंतित है, इसलिए अमेरिका नागरिकों के सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जानबूझकर सक्रिय कदम उठा रहा है। अमेरिका किसी भी संभावित कोविड -19 वेरिएंट के लिए सतर्क है।
चीनी हवाई यात्रियों को लेकर अमेरिका सतर्क
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि चीन और उसके आसपास के इलाकों से हर दिन अमेरिका के लिए 290 उड़ानें संचालित होती हैं। ऐसे में चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए अमेरिका सतर्क हो गया है। हवाई यात्रियों को लेकर नया नियम सोल, टोरंटो और वैंकाउर के रास्ते अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों पर लागू होगा।