पंजाब पुलिस ने जारी किया आतंकी हमले का अलर्ट
पंजाब में पाकिस्तान की नापाक साजिश बेनकाब हो गई
नए साल पर आतंकी रच सकते हैं बड़ी साजिश
(पंजाब डेस्क) पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस स्टेशनों और सरकारी बिल्डिंगों पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है.पंजाब में पाकिस्तान की नापाक साजिश बेनकाब हो गई है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.अलर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले पंजाब में मौजूद आतंकी पुलिस स्टेशन को टारगेट कर सकते हैं
नए साल के अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। इस अवसर पर आतंकी बड़ी साजिश रच सकते हैं। इसको लेकर पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है।मिली जानकारी के अुनसार, पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आतंकी संगठन नए साल के अवसर पर पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। आतंकवादी पंजाब में पुलिस स्टेशन और सरकारी इमारतों को निशाना बना सकते हैं। जानकारी यह भी मिली है कि मोहाली के एक पुलिस स्टेशन की रेकी भी की गई है। इसका खुलासा होते ही पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है।
अभी हाल ही में तरनतारन पुलिस ने सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट से किए गए ग्रेनेड हमले की आगे की जांच में मंगलवार को एक सब-मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के निर्देश पर फिलीपींस से संचालित किया जा रहा था.
सरहाली पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले की जांच कर रही तरनतारन पुलिस ने 27 दिसंबर को एक सब-मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से एक लोडेड आरपीजी और एक रॉकेट लांचर बरामद किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुलबीर सिंह, हीरा सिंह और दविंदर सिंह के रूप में हुई है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुलबीर सिंह, हीरा सिंह और दविंदर सिंह के रूप में की, जो तरनतारन के गांव चंबल कलां के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी यादविंदर सिंह को भी नामजद किया है. तरनतारन के सिरहाली पुलिस थाने के भवन में 9 दिसंबर की रात हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दो किशोरों समेत सात लोगों की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. इस टेरर मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद से केंद्रीय खुफिया एजेंसियों अलर्ट मोड में है, जिसके बाद पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है.