भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत के कपड़ा निर्यातकों को बड़ी राहत
2021-22 में भारत का ऑस्ट्रेलिया को वस्तुओं का निर्यात 8.3 अरब डॉलर
ऑस्ट्रेलिया से भारत में आयात 16.75 अरब डॉलर रहा
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से प्रभाव में आया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता (ईसीटीए) भारत के कपड़ा निर्यातकों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा। भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ ने यह बात कही है। इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया करीब 96.4 प्रतिशत निर्यात (मूल्य के लिहाज से) पर पहले ही दिन से कोई शुल्क नहीं लगाएगा। 2021-22 में भारत का ऑस्ट्रेलिया को वस्तुओं का निर्यात 8.3 अरब डॉलर और ऑस्ट्रेलिया से भारत में आयात 16.75 अरब डॉलर रहा है।
ये भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का हुआ रोका, कौन है राधिका मर्चेंट
भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ (सीआईटीआई) के चेयरमैन टी राजकुमार ने उम्मीद जताई कि भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए से कपड़ा और परिधान निर्यात को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि यह मुक्त व्यापार समझौता भारतीय कपड़ा निर्यातकों को बड़ी राहत देने वाला है। दरसअल, अभी भारत के कपड़ा निर्यातकों को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों को करीब 10 प्रतिशत सीमा शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
राजकुमार ने बताया कि बीते पांच वर्षें में भारत से ऑस्ट्रेलिया को तैयार परिधानों का निर्यात औसतन 11.84 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस समझौते और वृद्धि के इस रूझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में निर्यात में शानदार वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते से भारतीय परिधान निर्यातकों को सीमा शुल्क का लाभ मिलेगा और इसलिए अपने अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उन्हें उस देश में बाजार तक बेहतर पहुंच प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें:-आज भारतीय शेयर बजार ने की खराब शुरुआत, सेंसेक्स में 281 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट