हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र
4 जनवरी से 6 जनवरी तक होगा शीतकालीन सत्र
4 जनवरी को दिलाई जाएंगी नए विधायकों को शपथ
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र नए साल 2023 के पहले महीने जनवरी के पहले हफ्ते में होगा। ये शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय से शीतकालीन सत्र का प्रस्ताव ही राज्यपाल को भेज दिया गया था। इस पत्र में विधानसभा सत्र 4 जनवरी से 6 जनवरी तक करने का आदेश दिया गया है।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद 14वीं विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ही संभालेंगे। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार के कंधों पर ही होगी।
4 जनवरी को होगा प्रोटेम स्पीकर चौधरी दिलाएंगे नए विधायकों को शपथ
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधानसभा सदन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण भी होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोकोद्गार होगा। शीतकालीन सत्र के दौरान नव निर्वाचित सदस्यों को भी शपथ दिलवाई जाएगी। 4 जनवरी को सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
इस शीतकालीन सत्र के बाद ही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले विधायकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि धर्मशाला के तपोवन में 22 से 24 दिसंबर तक विधानसभा का शीत सत्र प्रस्तावित था। मुख्यमंत्री सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने से सत्र टल गया था।