राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित किया
BJP-RSS मेरे लिए गुरु की तरह
भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है
राहुल ने कहा कि मैं सर्दी से डरता नहीं हूं
(नेशनल डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है. मैं सबका धन्यवाद देता हूं, जो साथ आए… मैं आरएसएस वालों का भी धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वो हम पर आक्रमण करते हैं उतनी हमें ऊर्जा मिलती है.मैं चाहता हूं वो और आक्रामक रूप से हम पर आक्रमण करें. इसे हमें सीखने को मिलता है. मैं इन्हें अपना गुरु मानता हूं. अखिलेश जी हैं, मायावती जी हैं, वो नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते, तो हममें और उनके एक मनोवैज्ञानिक रिश्ता तो है.’
दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते राहुल गांधी ने कहा, “मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है बीजेपी के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा. बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है.” यात्रा की सुरक्षा में चूक से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और उनकी सुरक्षा से जुड़े विषय पर सरकार का अलग-अलग मापदंड हैं.राहुल ने कहा, “मेरा लक्ष्य देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है.” उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की भ्रम वाली विदेश नीति है.
कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि देश के हालात बेहद चिंताजनक हैं . राहुल गांधी ने ये भी कहा, ‘108 दिन की अभी तक की भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने हजारों युवाओं से बात की उसमें 99 फीसदी बच्चों ने छोटे-मोटे काम करने के बजाए डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं. ऐसे में युवाओं को जिन छोटे-मोटे कामों को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है उससे लोग जरा सा भी खुश नहीं है.’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल से उनकी टी-शर्ट पर सवाल हुआ। इस पर राहुल ने कहा, ‘मुझे बात समझ नहीं आ रही कि टी-शर्ट से आपको इतनी डिस्टरबेंस क्यों हो रही है?’ फिर उन्होंने कहा, ‘क्या आप चाहते हो कि मैं स्वेटर पहन लूं?’ राहुल ने कहा कि ‘यात्रा के बाद मैं एक वीडियो बनाऊंगा कि ठंड में टी-शर्ट में कैसे चला जाता है, ठंड का मुकाबला कैसे करें।’ जब पत्रकारों ने राज पूछा तो राहुल ने कहा कि ‘मैं सर्दी से डरता नहीं हूं।’
राहुल ने शनिवार को विपक्षी एकता की बात की। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं और यह हमें मालूम हैं। भारत जोड़ो के दरवाजे उन सबके लिए खुले हैं जो भी भारत को जोड़ना चाहता है। हम किसी को नहीं रोकेंगे। मायावती जी और अखिलेश जी हिंदुस्तान में मोहब्बत चाहते हैं, नफरत नहीं।’ राहुल ने आगे कहा कि ‘अगर विपक्ष एक विजन के साथ मजबूती से खड़ा हो तो जमीन से मैं जो कुछ भी सुन रहा हूं, बीजेपी के लिए चुनाव जीतना खासा मुश्किल हो जाएगा। लेकिन विपक्ष को ठीक से समन्वय बिठाना होगा और एक वैकल्पिक विजन लेकर लोगों के बीच जाना पड़ेगा।’