FIR के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफा
हॉकी स्टार रहे संदीप ने CM मनोहर लाल को सौंपा इस्तीफा
खेल विभाग के जूनियर महिला कोच ने की थी शिकायत
हरियाणा डेस्क: पूर्व ओलिंपियन और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। यही कारण है कि रविवार को खेल मंत्री संदीप सिंह ने सीएम मनोहर लाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि संदीप ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है।
जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री पर महिला ने छेड़छाड़ करने और धमकी देने के आरोप लगाए थे। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में दर्ज केस में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 लगाई गई है। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद इसकी जांच की जा रही है।
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा
इस पूरे मामले में पर संदीप सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है, उनकी छवि को खराब करने के लिए एक माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जूनियर महिला कोच द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देते हुए खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। इस मामले में जांच चल रही है। जब इस मामले की रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही मुख्यमंत्री अगला फैसला करेंगे। खेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने महिला कोच का ट्रांसफर झज्जर कर दिया और वह पंचकूला रहना चाहती थी, इसलिए ऐसे आरोप लगा रही है।
#WATCH | Haryana minister Sandeep Singh says he is handing over the responsibility of the Sports department to the CM, after allegations of sexual harassment levelled against Singh by a female coach. pic.twitter.com/0SyGFefyCL
— ANI (@ANI) January 1, 2023 (courtesy ANI)
महिला कोच ने लगाए 4 गंभीर आरोप
1. मंत्री ने स्नैपचैट व इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजे
महिला कोच ने बताया कि 2016 रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने के बाद वह खेल विभाग में जूनियर कोच के तौर पर भर्ती हुई थी। जिसके बाद संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर उसको मैसेज भेजे। फिर मुझे चंडीगढ सेक्टर 7 लेक साइड मिलने के लिए बुलाया। मैं नहीं गई तो वे उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक और अनब्लॉक करते रहे। महिला कोच के आरोपों के मुताबिक 1 जुलाई को मंत्री ने उसे स्नैपचैट कॉल किया। जिसमें डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के लिए मुझे सेक्टर 7, चंडीगढ़ में अपने आवास पर आने के लिए कहा।
2. मंत्री ने कहा- तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा
महिला कोच ने कहा कि इसके बाद वह मंत्री के सरकारी घर में पहुंची। वहां वे कैमरा वाले ऑफिस में बैठना नहीं चाहते थे। वह मुझे अलग कैबिन में लेकर गए। वहां मेरे पैर पर हाथ रखा। मंत्री ने कहा कि तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा। मेरी बात मानने पर आपको सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी।
3. मेरी टी-शर्ट फट गई
महिला कोच ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि शाम करीब 6.50 बजे मंत्री संदीप सिंह ने उससे छेड़छाड़ की। इस दौरान महिला कोच की टी-शर्ट फट गई। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर बाहर गई।
Haryana | Female coach who filed a sexual harassment complaint against state Minister Sandeep Singh met Home Minister, in Ambala
“He harassed me physically & mentally. At first, I tried to avoid him but he continued to harass me. I’m hopeful that action will be taken,” she says pic.twitter.com/mE8bdDliX2
— ANI (@ANI) January 1, 2023 (courtesy ANI)
4. बात नहीं मानी तो ट्रांसफर कर दिया
महिला कोच ने आरोप लगाया कि जब मैंने मंत्री की बात नही मानी तो मेरी ट्रांसफर कर दी गई। मेरी ट्रेंनिग तक रोक दी गई। मैंने घटना की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज हर स्तर पर प्रयास किया, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।
चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत, मंत्री ने गर्लफ्रेंड बनने को कहा
जूनियर महिला कोच ने हरियाणा पुलिस के साथ ही चंडीगढ़ पुलिस में भी लिखित शिकायत दी है। जिसमें कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तारीख 1 जुलाई 2022 बताई। उसने मंत्री की कोठी के बाहर से लेकर सुखना लेक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराने की मांग की है। महिला कोच ने यह भी आरोप लगाया कि नौकरी लगने से पहले ही खेल मंत्री ने उसे पहले दोस्ती करने को कहा और बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की।
हरियाणा सरकार ने बनाई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच के आरोप के बाद DGP ने एसआईटी गठित की है। जिसमें IPS ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ HPS राजकुमार कौशिक को शामिल किया गया है। एसआईटी को ममता सिंह लीड कर रही हैं। डीजीपी ने इस केस की पूरी जांच की जल्द रिपोर्ट मांगी थी।