काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ विस्फोट
मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची
गृह मंत्रालय ने की विस्फोट की पुष्टि
इंटरनेशनल डेस्क: एक तरफ जहां नए साल के स्वागत में पूरी दुनिया में जश्न मनाया जा रहा था। तो वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान में नए साल के पहले दिन ही बम धमाका हो गया। अफगान मीडिया के मुताबिक, रविवार को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट हुआ है।
अफगान मीडिया के अनुसार, मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस बल के जवानों और सुरक्षा अधिकारियों ने विस्फोट स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात को रोक दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
“An explosion occurred outside Kabul military airport this morning, resulting in a number of our citizens being martyred and injured,” spokesman Abdul Nafi Takor told Reuters, adding that investigations are ongoing.
— Gurbaksh Singh Chahal (@gchahal) January 1, 2023
गृह मंत्रालय ने की घटना की पुष्टि
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकौर ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “सैन्य हवाई क्षेत्र के बाहरी इलाके में आज सुबह विस्फोट हुआ।” ताकौर ने इस घटना में लोगों के घायल होने की बात कही है, हालांकि उन्होंने इसके आंकड़ों के बारे में ब्योरा नहीं दिया है।
28 दिसंबर को ताखर में हुआ था धमाका
इससे पहले 28 दिसंबर को उत्तरी ताखर प्रांत की राजधानी तालुकान में विस्फोट हुआ था। इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे। ताखर में तालिबान के सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने बताया था कि एक स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी के डेस्क के नीचे एक बम रखा गया था। उन्होंने बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए।