केरल के इडुक्की में एक बस खाई में गिरी
हादसे में एक की मौत
देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई घटना
नेशनल डेस्क: केरल के इडुक्की में एक बस खाई में गिर गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। हादसा रविवार तड़के उस समय हुआ जब तिरूर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अपने कॉलेज से लौट रहे थे। विजुअल्स में पुलिस और अधिकारियों को एक वन क्षेत्र में पलटी हुई बस के पास बचाव कार्य करते हुए दिखाया गया है। हादसा उस समय हुआ जब दुनिया और देश के अन्य हिस्सों में नए साल का स्वागत किया जा रहा था।
देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई घटना: पुलिस अधिकारी
वेल्लाथुवाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई, जब बस तमिलनाडु के पर्वतीय इलाके कोडाइकनाल से आ रही थी। इसमें सवार छात्र 29 दिसंबर को कोडाइकनाल घूमने गए थे। सुबह-सुबह हुए हादसे में घायल 40 लोगों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मिल्हाज का शव स्थानीय लोगों द्वारा बरामद किया गया था। उनके दोस्तों को जब उनके लापता होने की सूचना मिली तो खोजबीन शुरू की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन की मदद की और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटना के कारणों का नहीं चला पता
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सड़क संकरी थी और दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक मोड़ से गुजर रही थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है।