नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक रेलवे क्रॉसिंग पर 55 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल प्रमोद राउत रविवार रात करीब आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से मनीष नगर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे थे। राउत ने अपना दोपहिया वाहन खड़ा किया और क्रॉसिंग पर चले गए, जहां उन्होंने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
ये भी पढ़ें:-24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होगा कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन
उन्होंने कहा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मृतक नागपुर शहर के बेलतरोड़ी थाने में तैनात था और मानेवाड़ा का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि बेलतरोड़ी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:-SC ने अंतर्धार्मिक विवाहों के चलते धर्मांतरण से जुड़े कानूनों के खिलाफ लंबित मामलों की मांगी जानकारी