भारत जोड़ो यात्रा ब्रेक के बाद आज फिर हुई शुरू
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को बताया योद्धा
राहुल श्रीनगर में लाल चौक पर 30 जनवरी को तिरंगा फहराएंगे
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ब्रेक के बाद आज फिर शुरू हो गई. यात्रा दिल्ली के बाद गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। राहुल श्रीनगर में लाल चौक पर 30 जनवरी को तिरंगा फहराएंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी में अपने भाई का स्वागत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए कहा कि राहुल आज मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं, मुझे मेरे भाई पर गर्व है। प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। देश के शीर्ष उद्योगपतियों का नाम लेते हुए प्रियंका ने राहुल की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि अडानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि प्रियंका ने कहा कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती. उन्होंने कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती, इन्हें जैकेट तो पहना दो. लोग कहते हैं, डर नहीं लगता अपने भाई की सुरक्षा का? प्रियंका ने कहा, मेरे भाई सच का कवच पहन कर चल रहे हैं. भगवान इनका ख्याल रखेंगे. कुछ नहीं होगा