मुंबई । भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे T20 सीरिज का पहले मैच में भारत जीत दर्ज की। मैच काफी रोमांच भरा था। मैच अखिरी बॉल तक गया। इस रोमांचक मुकाबले को भारत दो रन से जीत दर्ज की। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया।
मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया। बता दें शिवम मावी की घातक गेंदबाजी और दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ये रोमांचक मुकाबला 2 रन से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 160 रन ही बना सकी। भारत के लिए डेब्यू मैन शिवम मावी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं उमरान मलिक ने दो विकेट झटके।
रोमांचक मैच में 2 रन से जीता भारत
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह फेल साबित हुआ और 100 के स्कोर से पहले ही आधी टीम आउट हो गई थी,लेकिन दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल की जोड़ी ने आखिरी ओवर्स में भारतीय टीम की लाज बचाई और अर्धशतकीय साझेदारी से श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला। भारत ने अपनी पारी में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:-अनुष्का और विराट पहुंचे दुबई, ऐसे करेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेट