बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला
बिप्लब देब के घर यज्ञ करने आए थे पुजारी
सीपीएम पर शक गहराया
(नेशनल डेस्क) त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर मंगलवार शाम को हमला की घटना सामने आई है। हमला करने का आरोप माकपा समर्थित गुंडों पर लगा है। यह बिप्लब देब के पिता हिरुधन देब की याद में हर साल आयोजित होने वाले अनुष्ठानों से एक दिन पहले हुआ है।घर को आग लगाने से पहले उपद्रवियों ने पूरे मकान में जमकर तोड़फोड़ मचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक उपद्रवी वहां से भाग चुके थे.
बता दें कि त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब का पैतृक घर गोमती जिले के उदयपुर परगना के जमजुरी ग्राम में है. इस घर आग की घटना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस के आला अफसर और स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची. इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में वहां जुटे और हंगामा करने लगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह घटना उस समय हुई जब पुजारियों का एक ग्रुप देब के उदयपुर के जामजुरी इलाके के राजनगर स्थित आवास पर पहुंचा था। पुजारी बुधवार को देब के पिता की पुण्यतथि के मौके पर उनके आवास पर यज्ञ करने आए थे। खबरों के मुताबिक, बदमाशों ने पुजारियों पर हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों और स्थानीय लोगों ने पुजारियों को बचाया जिसके बाद हमलावर भाग गए। त्रिपुरा के पूर्व सीएम के पैतृक घर में आग लगाने की यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है, जब 4 जनवरी को बिप्लब देब (Biplab Deb) अपने दिवंगत पिता हिरुधान देब की याद में हर साल हवन करने के लिए वहां जाते हैं. ऐसे में हवन से एक दिन पहले उनके पैतृक घर को आग के हवाले कर देने की घटना को बड़ा माना जा रहा है.
कुछ सूत्रों का दावा है कि पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक घर पर हुआ हमला सीपीएम की साजिश बताई है. उसी ने ये सब कराया है. बताया जा रहा है कि काकराबन के विधायक रतन चक्रवर्ती ने मंगलवार को इस वर्ग के लोगों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद ही यह घटना हो गई. ऐसे में शक जताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे सीपीएम का ही हाथ है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों की दुकानों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति को संभालने के लिए उप मंडल पुलिस अधिकारी निरुपम देबबर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देबांजना रॉय मौके पर पहुंचे।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों की दुकानों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति को संभालने के लिए उप मंडल पुलिस अधिकारी निरुपम देबबर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देबांजना रॉय मौके पर पहुंचे।