दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने भारत को हराया
16 रन से हारी टीम इंडिया
सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंचा
पुणे। श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया । तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 207 रनों का टार्गेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 190 रन ही बना पाई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इस पारी उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं, सूर्यकमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। शिवम मावी 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया।
ये भी पढ़ें:-भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज,पुणे में हो रहा है मैच
The match went down to the wire but it is Sri Lanka who won the second T20I by 16 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/YoE4hvgZoA
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 207 टार्गेट दिया। श्रीलंका की ओर से टीम के लिए कप्तान दाशुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। दाशुन शनाका ने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े। श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 17 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने किया निराश
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो दोनों भारतीय ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल फ्लॉप रहे। ईशान किशन 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने। जबकि शुभमन गिल 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर कसून रजिथा का शिकार बने। जबकि अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी 5 गेंदों पर 5 रन बानकर पवैलियन लौटे। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ कास नहीं कर सके। पांड्या 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका के लिए कसून रजिथा के अलावा दिलशान मधुशंका, और दाशुन शनाका को 2-2 कामयाबी मिली। जबकि महीश तीक्ष्णा और करूणा चमिकारत्ने ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया।
ये भी पढ़ें:-ऋषभ पंत को मुंबई किया जाएगा शिफ्ट, लिया गया ये बड़ा फैसला