डिप्टी मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता ने दिया डांस चैलेंज
सोशल मीडिया पर शेयर किया डांस वीडियों
हाल ही में अमृता फडणवीस गाना ‘मूड बना लिया’ रिकॉर्ड किया है
मुबंई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व वर्तमान के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने डांस करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लोगों को चैलेंज दिया है कि वो भी इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट करें। 6 जनवरी को उनका नया गाना ‘मूड बना लिया’ रिलीज हुआ है। इस गाने को खुद अमृता ने अपनी आवाज दी है।
ये भी पढ़ें:-प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ,’इंदौर एक शहर नहीं..एक दौर है’
रिलीज होने के बाद से इस गाने को अब तक 2.3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। अब अमृता ने अपने सोशल मीडिया पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है और लिखा कि इस गाने पर हुक स्टेप कीजिए और गाने के हैशटैग के साथ खुद की रील बना कर हमें भी टैग करिए। अमृता फडणवीस हिंदी और अंग्रेजी भाषा में गाने गा चुकी हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने पंजाबी भाषा में गाना रिकॉर्ड किया है। इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। गाने को अमृता केअलावा फेमस कंपोजर- सिंगर जोड़ी मीत ब्रदर्स ने भी आवाज दी है।
The bride tribe has Instagram grooving as the audio of #MoodBanaleya is now trending on reels! Thank you for your constant support. Tune in now: https://t.co/3p2sWnnpdW#tseries #BhushanKumar @fadnavis_amruta @Avinash_galaxy @MehakGhai23 @meetbros @kumaarofficial @Ad7777Adil pic.twitter.com/fxVrE2fwct
— T-Series (@TSeries) January 9, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अमृता से उनके पति व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें गाना पसंद आया, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का डर रहता है क्योंकि वे ऐसे पद पर हैं जहां अधिकतर लोगों से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
अमृता फडणवीस का कहना है कि उनके पति देवेंद्र फडणवीस को उनके काम से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने एक मराठी अखबार से बात करते हुए कि उनके पति जब सीएम थे या आज जब वो डिप्टी सीएम हैं तो भी उन्होंने कभी मेरे काम को छोटा नहीं समझा। मेरे किसी भी काम को छोटा नहीं समझते हैं। जब बच्चे अपने मां-बाप को एक दूसरे के काम की इज्जत करते दखते हैं। अमृता ने साथ ही ये भी कहा कि एक तरह से ये महिला सशक्तिकरण के लिए काफी प्रोग्रेसिव है।
Show us what you've got! 😎
Take #MoodBanaleya hookstep challenge and create your own reel using the song hashtag and tag us in them.
Tune in now: https://t.co/mPDS74OYIj
@TSeries #BhushanKumar @meetbros @kumaarlyricswriter @Ad7777Adil
💃 💃 pic.twitter.com/VHiDcEfqTK— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) January 8, 2023
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की राजनीति में भी अच्छी-खासी दिलचस्पी है। वो आए दिन अपने विचार साझा करती रहती हैं। पिछले महीने एक इवेंट में अमृता फडणवीस ने कहा था कि पीएम मोदी आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता हैं। उनसे जब महात्मा गांधी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि देश के दो राष्ट्रपिता हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पुराने समय के राष्ट्रपिता हैं जबकि पीएम मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं। उनके इस स्टेटमेंट का विपक्षी दलों ने काफी विरोध किया था।
ये भी पढ़ें:-चीन में 90% लोग कोरोना से संक्रमित, मौत भी तेजी से बढ़ रहे