मॉस्को से गोवा से आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा
प्लेन में भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
(नेशनल डेस्क) मॉस्को से गोवा से आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में बम होने की सूचना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. इस वजह से विमान को गुजरात के जामनगर में उतारा गया. ऐसा बताया जा रहा है कि गोवा एटीसी को एक बम वाला मेल मिला. उस मेल से सभी हाई अलर्ट पर थे. यह सूचना तत्काल पायलट को दी गई. जामनगर एयरपोर्ट पर पुलिस समेत बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड भी पहुंची. विमान की तलाशी पूरी हो गई.
राहत की बात है कि प्लेन में भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और सभी यात्री सुरक्षित हैं. जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा, “एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है. सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है.”
भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि उन्हें मॉस्को से गोवा जाने वाले अजुर एयर के विमान में कथित बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने अलर्ट किया था. रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाली अजुर एयर की उड़ान में कथित बम की अफवाह के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सजग कर दिया था. इस विमान ने जामनगर भारतीय वायु सेना बेस पर इमरजेंसी लैड़िग की. विमान पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सुरक्षा अधिकारियों विमान की जांच की. गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार को विमान को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था.
गोवा एटीसी को मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चार्टर्ड फ्लाइट को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया है। विमान आइसोलेशन बे में है और आगे की जांच चल रही है।
जामनगर के एसपी का कहना है कि इस मामले में पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. बम की सूचना मिलने पर ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सभी यात्री एयरपोर्ट पर हैं. विमान करीब रात 10 बजे लैंड कराया गया था. इंटरनेशनल फ्लाइट होने के कारण इससे जुड़ी एसओपी का पालन हो रहा है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, विमान की पूरी जांच के बाद एनएसजी की टीम जब क्लीयरेंस देगी, तभी विमान को गोवा के लिए छोड़ा जाएगा. इस मामले में Azur Air का कहना है कि सूचना मिलने के बाद ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस बीच रूसी दूतावास की ओर से बयान आया. इसमें कहा गया है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.