Breaking News

शिरडी जा रही बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर,10 लोगों की मौत,18 से अधिक लोग जख्मी 

  • नासिक-शिरडी हाईवे पर भयानक हादसा

  • हादसे में 10 लोगों की मौत, 18 से अधिक लोग जख्मी 

  • सीएम शिंदे ने जताया शोक

(महाराष्ट्र डेस्क) महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी हाईवे पर शुक्रवार की अल सुबह भयानक हादसा हुआ. यहां पाथरे गांव के पास सवारियों से भरी एक लक्जरी बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 18 से अधिक लोग जख्मी भी हो गए हैं.हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए.

महाराष्ट्र : शिरडी जा रहे 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

बस में अंबरनाथ ठाणे इलाके से करीब 35 से 40 यात्री शिरडी जा रहे थे. उल्हासनगर से 15 बसें साईं दर्शन के लिए जा रही थीं. उसी में से एक बस का एक्सीडेंट हुआ है. नासिक ग्रामीण के SP शाह जी उमाप के मुताबिक हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है.करीब 15 लोग घायल हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की जांच चल रही है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की अल सुबह नासिक से करीब 50 लोग एक लग्जरी बस में सवार होकर साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे. जैसे ही इनकी बस पाथरे गांव के पास पहुंची, सामने से आई एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं बस में आगे की ओर बैठे ड्राइवर समेत 10 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बस और ट्रक में सवार सभी लोग घायल हुए हैं. हालांकि इनमें करीब 18 से 25 लोगों की हालत नाजुक है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छवि

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने  नासिक शिरडी राजमार्ग हाईवे पर हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रशासन को हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और घायलों को सरकारी खर्च पर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इस हादसे की खबर सामने आते ही मुख्यमंत्री ने नासिक के मंडलायुक्त और जिला कलेक्टर से चर्चा कर इस बारे में और जानकारी ली.

Maharashtra Bus Accident

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …