Breaking News

नहीं रही अमेरिका की पॉपुलर सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली,54 साल की आयु में निधन

  • सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली ने दुनिया को अलविदा कह दिया

  • दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

  • एल्विस प्रेस्ली की बेटी थी लिसा

(इन्टरनेशनल डेस्क) अमेरिका की पॉपुलर सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिसा को मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्ञात हो कि लिसा मैरी प्रेस्ली दिवंगत अमेरिकी एक्टर, सिंगर और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली की बेटी थीं।

Image

बता दें कि लिसा, एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी थीं। गायिका के आकस्मिक निधन से उनका परिवार गहरे दुख में है। फैंस के बीच भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लिसा के परिवार ने एक बयान जारी कर दुख की इस खड़ी में साथ देने और प्रार्थना करने के लिए सभी का आभार जताया है। साथ ही यह अपील की है कि इस मुश्किल वक्त में परिवार की निजता का ख्याल रखा जाए।

बताते चलें कि लिसा का जन्म 1 फरवरी 1968 को हुआ था। उनके माता-पिता ने उनके जन्म से 9 महीने पहले ही शादी की थी। पैरेंट्स के तलाक के बाद वो कैलिफोर्निया में अपनी मां के साथ रहती थीं। लिसा मैरी प्रेस्ली की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी। उनपर लाखों लोग फिदा थे। उनके फैंस का ये मानना है कि वो भले ही इस दुनिया से चली गई है लेकिन उनकी वो हमारे दिल में हमेशा मौजूद रहेंगी।

Lisa Marie Presley Died

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेस्ली को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले ही गायिका ने अपनी मां के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया था। बता दें कि लिसा की मां प्रिसिला प्रेस्ली भी मशहूर अभिनेत्री हैं। लिसा प्रेस्ली जब पांच वर्ष की थीं तब उनके पिता एल्विस प्रेस्ली और मां प्रिसिला का तलाक हो गया था। जब वह 9 वर्ष की थीं तो उन्होंने अपने पिता को खो दिया। गौरतलब है कि एल्विस प्रेस्ली का निधन वर्ष 1977 में हुआ था। बता दें कि बतौर सिंगर और सॉन्गराइटर लिसा मैरी प्रेस्ली की डेब्यू एल्बम वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी।

लिसा मैरी प्रेसली की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही इन्होंने 4 शादियां की जिनमें से एक भी सक्सेसफुल नहीं रही लिसा ने पहले शादी म्यूजिशियंस डैनी कियाग्घ
से की जो साल 1988 से 1994 तक चली. इसके बाद 1994 में मेलिसा प्रेसली की शादी दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन से हुई थी हालांकि दो साल बाद 1996 में दोनों का तलाक हो गया था फिर 2002 में लिसा ने एक्टर निकोलस केज संग शादी की.
यह शादी भी 2 साल यानी 2004 तक चली 2006 में लिसा ने चौथी शादी म्यूजिक प्रोड्यूसर माइकल लॉकवुड के साथ की जो 2021 तक चली.

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …