पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापे
आवास, बीड़ी और चावल फैक्ट्री पर छापे में 11 करोड़ मिले
टीएमसी एमएलए बोले- ब्रांडेड अपराधी नहीं हूं
(नेशनल डेस्क) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी के विधायक जाकिर हुसैन के आवास और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने मैराथन छापेमारी में 11 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि आईटी रेड किस आधार पर की गई और अब तक नेताओं के घर से क्या बरामद हुआ है.
जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक टीएमसी विधायक के घर पर पिछले 10 घंटे से आईटी की छापेमारी और तलाशी चल रही है. इसके अलावा विधायक जाकिर हुसैन के मैनेजर के घर पर भी तलाशी अभियान चला है. इनकम टैक्स विभाग की करीब 20 गाड़ियां तमाम ठिकानों पर रेड करने पहुंचीं. बताया जा रहा है कि कुछ बीड़ी कारोबारियों के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स ने छापेमारी की है.
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब तक तीन जगहों से करोड़ों रुपये की रकम को जब्त कर लिया गया है. तृणमूल विधायक के सिर्फ एक कार्यालय से 9 करोड़ पाए गए. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतने सारे पैसे कहां से आए? कैश क्यों छुपाया गया था? आयकर विभाग इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच पड़ताल में जुट गया है. जबकि बाकी दो करोड़ रुपये एक बीड़ी और चावल फैक्ट्री से मिले हैं। दो बार के तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल कैबिनेट के पूर्व सदस्य हुसैन के स्वामित्व वाली एक चावल मिल से रकम बरामद की गई है।
इससे पहले इनकम टैक्स की तरफ से दिसंबर 2022 में भी बड़ी छापेमारी की गई थी. इस दौरान आईटी की टीमें झारखंड और पश्चिम बंगाल पहुंची थीं. जहां एक साथ 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की गई. बताया गया कि इस दौरान मोंगिया स्टील और सलूजा स्टील नाम की कंपनी के निदेशकों के ठिकानों को तलाशा गया था. कोलकाता में चार जगहों पर आईटी की ये छापेमारी चली थी. टैक्स चोरी के आरोपों के बाद आईटी ने ये बड़ी कार्रवाई की थी.