Breaking News

पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका!सिद्धू के करीबी मनप्रीत बादल ने दिया इस्तीफा ,बीजेपी में हुए शामिल

  • मनप्रीत बादल ने राहुल को भेजा इस्तीफा

  • भारत जोड़ो यात्रा से बनाई थी दूरी

  • पंजाब को उसके हाल पर नही छोड़ेंगे

(पंजाब डेस्क) पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. मनप्रीत बादल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा ज्वॉइन कर ली है. यह कदम उन्होंने ऐसे समय में उठाया है, जब राहुल गांधी की यात्रा पंजाब से होकर गुजर रही है और पठानकोट में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने वाली है.राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजने के तत्काल बाद पूर्व कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल भी हो गए. वह पंजाब की कांग्रेस सरकार मे वित मंत्री रह चुके हैं. शिरोमणि अकाली दल सरकार में भी वह वित्त मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

manpreet

कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘बीजेपी नेताओं को धन्यवाद. पीयूष गोयल की कोशिश से मैं बीजेपी में हूं. आप सभी ने जो सम्मान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. राजनीति में एक शेर से मुलाकात हुई. वे गृह मंत्री अमित शाह थे.’अपने संबोधन में उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुस्तान पर आक्रमण के क्रम में पंजाब पर 400 बार हमला हुआ. लेकिन हमलोग पंजाब को उसके हाल पर नही छोड़ेंगे. ये बात अमित शाह ने कही थी. ये बात दिल को छू गई. बादल ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर भी साझा किया.

जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक शख्स जिसने पहले अकाली दल छोड़कर अपनी पार्टी बनाई और उसके बाद कांग्रेस जॉइन की। कांग्रेस ने उसे 5 साल तक पंजाब के वित्तमंत्री की जिम्मेदारी दी। वही शख्स पंजाब विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 60 हजार वोटों से हारने के बाद 10 महीने के लिए शीतनिद्रा में चला गया। अब उसने BJP जॉइन कर ली है।’मनप्रीत सिंह बादल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी दूरी बनाए रखी। इसी कारण वह पंजाब में यात्रा की शुरुआत से अभी तक कहीं साथ नहीं दिखे। सूत्रों के अनुसार मनप्रीत बादल की मौजूदा कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के साथ अनबन की वजह से उन्हें यात्रा में साथ नहीं लिया गया।

पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। जहां चुनावों से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ा था। वहीं इससे पहले दिग्गज नेता सुनील जाखड़ भी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल ही पंजाब से हिमाचल पहुंची है। इस बीच राहुल की यात्रा के जाते ही मनप्रीत बादल के इस्तीफे से कांग्रेस को झटका लगा है।

दिलचस्प यह है कि कांग्रेस को नया नेशनल प्रेजीडेंट मिल चुका है। फिर भी मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा है। अंग्रेजी में लिखे दो पेज के इस्तीफे में मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के मौजूदा नेतृत्त्व पर कई सवाल खड़े किए हैं। मनप्रीत सिंह बादल अकाली दल छोड़कर पीपीपी बनाते हुए उसे कांग्रेस में मर्ज करके शामिल हुए थे, जिसका जिक्र अब उन्होंने इस्तीफे में भी किया है। बहरहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज के बाद अब कांग्रेस के एक और बड़े नेता के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।

मनप्रीत सिंह द्वारा राहुल गांधी को भेजा गया इस्तीफा पत्र।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …