लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया स्पष्ट
बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण मौजूदा संसद भवन में ही होगा
31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक और राष्ट्रपति अभिभाषण नए भवन में हो सकते हैं
नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण मौजूदा संसद भवन में ही होगा। बिरला ने ट्वीट कर कहा कि ससंद का नया भवन निर्माणाधीन है। इससे पहले में अटकलों का दौर जारी था कि नए भवन में बजट सत्र होगा या नहीं। माना जा रहा था कि 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक और राष्ट्रपति अभिभाषण नए भवन में हो सकते हैं। बाद की बैठकें पुराने भवन में जारी रह सकती हैं।
ये भी पढ़ें:-कुश्ती महासंघ प्रमुख पर लगे आरोपों की 7 सदस्यों की कमेटी करेगी जांच, मैरी कॉम-योगेश्वर दत्त भी शामिल
सूत्रों की मानें तो नया संसद भवन जनवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके इंटीरियर को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि, सूत्रों ने यह भी बताया था कि संसद का आगामी बजट सत्र नए भवन में होगा या मौजूदा भवन में, इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है। नया संसद भवन, सेंट्रेल विस्ता पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का कायाकल्प, साझा केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री का नया कार्यालय और आवास, एक नया उपराष्ट्रपति एनक्लेव का निर्माण भी सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निष्पादित की जा रही इस परियोजना का हिस्सा है, जो केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आता है।
नए संसद भवन का निर्माण कार्य दो साल पहले शुरू हुआ था। एक अन्य सूत्र ने बताया था कि सरकार जल्द ही नए संसद भवन के उद्घाटन पर फैसला लेगी। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि भवन के उद्घाटन की तारीख का चयन करना सरकार पर निर्भर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इस भवन में आधुनिक सुविधाएं होंगी।
नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रहा है, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा। परियोजना को पूरा करने की मूल समय सीमा पिछले साल नवंबर थी।
ये भी पढ़ें:-मोरबी पुल हादसा : गुजरात सरकार ने नगरपालिका को कारण बताओ जारी किया नोटिस