संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है
विपक्ष ने महंगाई-बेरोजगारी पर जताई चिंता
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र
(नेशनल डेस्क) संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी. सत्र के दौरान सरकार की नजर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट पर सुचारू रूप से चर्चा कराने पर रहेगी, वहीं विपक्षी दलों ने अदाणी समूह से जुड़ा मुद्दा, कुछ राज्यों में राज्यपालों के कामकाज, जाति आधारित गणना, महंगाई, बेरोजगरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. सत्र के दौरान आज ही सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी.
थोड़ी देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन का संबोधित करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें होंगी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति संसद में पहली बार जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे। इस सदन में तकरार तो होगी ही, तकरीर भी होनी चाहिए। विपक्ष पूरी तैयारी के साथ आया है। हम बहुत अच्छी तरह मंथन करके देश के लिए अमृत निकालेंगे। हमारे देश के बजट में विश्व की नजर है। हमारे देश की ओर दुनिया आशा से देख रही है। हमार लक्ष्य देश पहले-देशवासी पहले होना चाहिए।
आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. उसके बाद दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी.आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र के शुरू होने के बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. ये बजट दो चरणों में पेश किया जाएगा. पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 फरवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी.