यूपी में कार चलाते समय हेलमेट नही पहनने पर कटा चालान
टारगेट पूरा करने के लिए काटा जा रहा जा रहा उल्टा सीधा चालान
आरटीओ अधिकारी ने मानी गलती
(उत्तरप्रदेश डेस्क) सड़क पर कार, बाइक या किसी भी तरह का वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर पुलिस या ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. ये कानून पालन सही से हो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार सख़्ती बरतने की बात करती है लेकिन क्या हो जब कानून का सही तरीके से पालन सुनिश्चत करवाना कानून के संरक्षकों की ज़िम्मेदारी नहीं है. ऐसा ही मामला इन दिनों सामने आया है
यूपी पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने एक व्यक्ति का चालान इसलिए काट दिया है क्योंकि उसने कार चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना था. यूपी पुलिस की लापरवाही का ये मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जानकारी के अनुसार ये हापुड़ में हुआ और यहां पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में तैनात एआरटीओ आशुताष उपाध्याय ने कार में हेलमेट न लगाने पर गुलशन कुमार नामक एक व्यक्ति का चालान काट दिया है.
गुलशन उस समय चौंक गए जब उनके फोन पर मैसेज आया और उसमें कार में हेलमेट न पहनने के लिए 1 हजार रुपये का चालान काटा गया था. पहले उन्हें लगा कि उन्होंने कहीं कोई नया नियम तो नहीं तोड़ दिया लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये गलत भेजा गया है. अब वे एआरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है.
हापुड़ के एआरटीओ द्वारा 1000 रूपये काटा गया था जिससे ऐसा महसूस होता है कि यातायात माह के मौके पर टारगेट पूरा करने के चक्कर में इस तरह की गलतियां की जा रही है तो वही पीड़ित कार स्वामी ने बताया कि आज मुझे 9:05 मिनट पर एक मैसेज मेरे मोबाइल पर प्राप्त हुआ जिसमें मेरी गाड़ी का हेलमेट ना पहनने का चालान किया गया है. मीडिया से बात करते हुए गुलसन ने बताया कि इस चालन को देखने के बाद मैं काफी ज्यादा परेशान हूं और मांग करता हूं इस चालान को निरस्त किया जाए साथी ही जो भी इसमें दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए.