अमूल मिल्क के सभी वैरिएंट्स 3 रुपए प्रति लीटर महंगा
बढ़े हुए दामों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया
अमूल दूध के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने साधा निशाना
(नेशनल डेस्क) अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर 3 फरवरी 2023 से बढ़ा दिए गए हैं। अमूल ब्रांड के लिए प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने सभी वेरिएंट में दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। फेडरेशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सूचना दी है।
बजट पेश होने के बाद अमूल मिल्क ने दूध के दामों में बड़ी बढ़ोतरी की है। पाउच मिल्क के सभी वैरिएंट्स के दामों में प्रति लीटर तीन रुपए का इजाफा हुआ है। बढ़े हुए दामों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अमूल मुल्क के दामों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने अच्छे दिनों की याद दिलाते हुए पूछा कि अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।पिछले 1 साल में ‘8 रुपए’ दाम बढ़े हैं। फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर हो चुका है कि क्या यही हैंअच्छे दिन।
अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारे सदस्य संघों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, दिसंबर में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने विज्ञप्ति में लिखा है, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत को संशोधित किया गया है। 2 फरवरी 2023 की रात से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है।”