उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर राजनीतिक घमासान जारी
सपा और बीजेपी के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी
“गर्व से कहो हम शूद्र है” पोस्टर को अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा की ओर से लगाया
(नेशनल डेस्क) उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. सपा और बीजेपी के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. इस बीच, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर शनिवार को एक पोस्टर देखा गया है. जो कि सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में लिखा है, “गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं, लेकिन बीजेपी ब्राह्मण विरोधी है. हम रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहे हैं. हम उस चौपाई में कुछ शब्द गलत हैं, उसका विरोध कर रहे हैं.
इसी बीच अब खबर आ रही है कि राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक बार फिर नया पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में अब ‘गर्व से कहो हम ब्राह्मण है’ लिखा हुआ है. यह पोस्टर महाराष्ट्र के नेता अवधेश शुक्ला की तरफ से सपा पार्टी दफ्तर के बाहर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है ‘गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं. लेकिन बीजेपी ब्राह्मण विरोधी है’. पोस्टर में आगे लिखा है कि हम रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहे हैं. मगर उस चौपाई में लिखे गलत शब्दों का विरोध कर रहे हैं.
इससे पहले मंगलवार को एक पोस्टर लगा था। जिसमें लिखा गया था, “गर्व से कहो हम शूद्र है”। इस पोस्टर को अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा की ओर से लगाया गया था। पोस्टर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने अपने नाम के आगे डॉक्टर शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल लिखवाया था।उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहे हैं। हम उन लाइनों का विरोध कर रहे हैं जिसमें दलित, आदिवासी और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।