GSI की टीम पहुंची बस्ती-थाटरी
डोडा जिले के एक गांव का निरीक्षण किया
3 फरवरी को डोडा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट अतहर अमीन जरगर का बयान आया था सामने
जीएसआई के विशेषज्ञों की एक टीम ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव का निरीक्षण किया, ताकि करीब दो दर्जन पक्की इमारतों में दरारों के कारणों का पता लगाया जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने कहा कि जीएसआई के विशेषज्ञों ने थाटरी तहसील में प्रभावित नई बस्ती गांव का दौरा किया और 19 रिहायशी घरों, एक मस्जिद और लड़कियों के एक धार्मिक स्कूल में दरार का कारण जाना।
डोडा के पूरे गांव को ही खाली कराने की कोशिश तेज हो गई है। लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। एसडीएम अतहर अमीन जरगर ने कहा कि 21 इमारतें कल प्रभावित हुईं। उन्होंने आगे कहा कि डोडा प्रशासन और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक टीम डोडा में उस स्थान पर मौजूद है जहां 21 इमारतें में दरार पड़ने की सूचना है।