नेशनल डेस्क: पिछले एक सप्ताह के दौरान घाटी में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकवादी वहां मौजूद आम नागरिकों को निशाना बनाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। जिला बडगाम की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों के दौरान आतंकवादियों ने आज मंगलवार को यहां दूसरा ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में पुलिस का एएसआइ, सीआरपीएफ जवान समेत 6 लोग घायल हुए हैं जिनमें 4 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने यह ग्रेनेड हमला करीब पौने बारह बजे के करीब किया। बडगाम की पाखरपोरा मार्केट में जब सभी लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे थे तभी कुछ संदिग्ध आतंकवादी वहां आए आैर उन्होंने मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था बना रहे सीआरपीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। निशाने पर न गिरकर यह ग्रेनेड सुरक्षाकर्मियों से कुछ दूरी पर फटा परंतु उसकी चपेट में आकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का एएसआई, सीआरपीएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा मार्केट में खरीददारी कर रहे चार स्थानीय लोग भी घायल हो गए। सुरक्षाबलों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल पाखरपोरा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि सीआरपीएफ जवान के घुटने पर चाेट आई है। फिलहाल उसकी हालत बेहतर है। अन्य घायलों को भी इतनी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। बचाव हो गया है।