सिक्किम में सुबह-सुबह कांपी धरती
भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 15 मिनट के करीब
रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
नेशनल डेस्क: सिक्किम में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। भूकंप के ये झटके सुबह 4 बजकर 15 मिनट के करीब महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूंकप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये झटके युकसोम से 70 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आए। भूकंप से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र युकसोम से 70 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।
अभी और विवरण की प्रतीक्षा है। 24 घंटे में सिक्किम में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले रविवार शाम करीब चार बजकर 18 मिनट पर नागांव में झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी।
इससे पहले रविवार को असम के नौगांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। यह दोपहर में 4:18 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश, भारत और भूटान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
गुजरात के सूरत जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने के 48 घंटे के अंदर दोनों भूकंप आए. इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके शनिवार को 12:52 बजे दर्ज किए गए थे।